साल 2020 में धनतेरस (Dhanteras) और छोटी दिवाली की पूजन तिथि और मुहूर्त को लेकर काफी संशय की स्थिति बन रही है. जो लोग 12 नवंबर को धनतेरस मनाएंगे, वे 13 को नरक चतुर्दशी की पूजा कर सकते हैं और बाकी लोग दिवाली के साथ ही दिन में इसकी पूजा करेंगे.इस बार दिवाली के दिन गुरु, शुक्र और शनि ग्रहों का दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है. इस दिवाली पर गुरु ग्रह अपनी राशि धनु में, शनि अपनी राशि मकर में और शुक्र कन्या राशि में नीचे का रहेगा. इस प्रकार ग्रहों की स्थिति बहुत शुभ है. दरअसल गुरु की स्थिति अच्छी होने के कारण लोगों के धन और आय में वृद्धि होगी.
In the year 2020, a lot of confusion is being created regarding Dhanteras and the date and worship of Chhoti Diwali. Those who celebrate Dhanteras on November 12 can worship Naraka Chaturdashi on the 13th and the rest will worship it on the day itself along with Diwali.this time on Diwali, Guru, Venus and Saturn are going to be a rare combination. On this Diwali, the planet Jupiter will be in its zodiac sign, Saturn in its zodiac sign Capricorn and Venus in Virgo. Thus the position of the planets is very auspicious. Actually, the wealth and income of the people will increase due to the good condition of the guru.
#Diwali2020 #ChotiDiwaliShubhYog #ChotiDiwaliPujaMuhurat